India vs AUS Final, Womens T20 WC 2020 Final : 3 big reasons of Team India's defeat |वनइंडिया हिंदी

2020-03-08 812

The stadium was packed on Sunday as the Australian women’s team gave the crowd exactly what they wanted, crushing India by 85 runs to clinch the ICC Women’s T20 World Cup Trophy. Four-time champions Australia put up an all-round show at the MCG on Sunday as they slaughtered India in a completely-one-sided affair to lay their hands on a record fifth T20 World title.

पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया खिताब जीतने से चूक गई. फाइनल में उसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 184 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 99 रन ही बना सकी और पहली बार विश्व चैंपियन बनने से चूक गई. रोमांच भरा ये मुकाबला था. टीम इंडिया पहली बार विश्वकप फाइनल खेल रही थी. मगर, महिला दिवस के दिन ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. खैर, इस मैच में भारत ने कई बड़ी गलतियां की. आइये एक नजर डालते हैं उन तीन कारणों पर जिसके चलते टीम को मिली हार.

#INDvsAUS #T20WCFinal #AlyssaHealy

Free Traffic Exchange